भागलपुर, दिसम्बर 7 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मलिकपुर खेल मैदान में चल रहे पीरपैंती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइल में आइजल वॉरियर्स और माही इलेवन की टीम पहुंच गई। पहले क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए माही इलेवन कालीप्रसाद ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए।जवाब में नवभारत इलेवन कहलगांव 14.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। मैंन ऑफ द मैच सुबोध कुमार घोषित किए गए। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए रुद्रा रायडर कहलगांव ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में आइजल वॉरियर्स पीरपैंती ने भी 14 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 188 रन ही बनाए। जिससे मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। जिसमें आइजल इलेवन 2 रन से विजयी होकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। जबकि इससे पूर्व टूर्नामेंट के सेमी...