दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। लनामिवि में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जुबली हॉल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विगत एक वर्ष में स्नातकोत्तर विभागों, संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में आयोजित आज का यह दिन हमें हमारी आइकॉन होने का गर्व महसूस कराता है। इसमें नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नहीं है। कालचक्र की गति ने हमें सुदृढ़ शिक्षण की संरचना प्रदान की है। ऐसे में इस विरासत को पूरी जीजिविषा के साथ जीने और नई बुलंदियों को पाने के लिए अग्रसर होना चाहिए। शिक्षक समाज का निर्माता और निर्णायक...