कोलकाता, फरवरी 29 -- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को जैसे ही पुलिस ने लंबे इंतजार के बाद गिरफ्तार किया, वैसे ही उसके वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आज सुबह जब शेख के वकील चीफ जस्टिस टीएस टीएस शिवगणम की अदालत में अपने मुवक्किल की अग्रीम जमानत की याचिका पर राहत की मांग करने पहुंचे तो उन्हें देखते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, "आइए, हम आपका इंतजार कर रहे थे। अद्भुत।" इस पर शाहजहाँ शेख के वकील ने अपने मुवक्किल की  याचिका का उल्लेख किया और कहा, "मी लॉर्ड.. मेरे मुवक्किल के खिलाफ कुछ टिप्पणियाँ की गई थीं। मी लॉर्ड्स, मेरी अग्रिम जमानत आपकी अदालत में लंबित है।" इस पर चीफ जस्टिस शिवगणन ने कहा, "मिस्टर काउंसिल, इस आदमी के खिलाफ 43 मामले हैं। ध्यान रहे, अब अ...