प्रयागराज, जुलाई 3 -- अगर आप अपना गांव छोड़कर शहर या किसी दूसरे देश में जाकर रह रहे हैं और अपनी माटी की याद आपको सता रही है। मन में यह आकांक्षा है कि अपने गांव के लिए कुछ किया जाए तो आप आगे आ सकते हैं। पंचायतीराज विभाग के जरिए प्रदेश सरकार ने नई योजना शुरू की है। जिसमें किसी भी परियोजना की लागत का 60 फीसदी वहन करने पर प्रदेश सरकार शेष 40 फीसदी प्रदेश सरकार वहन करेगी। परियोजना में 60 फीसदी का सहयोग करने वाले व्यक्ति या संस्था का नाम शिलापट्ट में प्रमुखता से लिखा जाएगा। इस योजना का नाम उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना रखा गया है। पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र के विकास में तमाम काम कराता है। जैसे स्कूल निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण, पंचायत भवन, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, खेलकूद स्टेडियम, अंत्येष्टि स्थल आदि। 19 प्रकार की...