अररिया, दिसम्बर 11 -- अररिया। एक संवाददाता नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 कांसम ट्रॉफी के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच संख्या-8 में आईएससी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयेश क्रिकेट अकादमी को 106 रनों से मात दी। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आईएससी जूनियर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम के लिए अजयवीर सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि कृष्ण अय्यान ने 43 रन और शाबान मंसूरी ने 19 रन का योगदान दिया। जयअश अकादमी की ओर से अरुण कश्यप, अंकुर कुमार और आदर्श कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जयअश क्रिकेट अकादमी दबाव में ढह गई और पूरी टीम मात्र 82 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में रामवीर सिंह 24 रन और मयंक 13 रन ही ...