सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित सिटी कन्वेंशन सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहारनपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आइएमए के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली और कहा कि चिकित्सकों के हितों एवं गांवों की सेवा ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा। इसके लिए संगठन द्वारा आओ चलें गांव की ओर अभियान भी चलाया जाएगा। आईएमए के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा को महापौर डॉ. अजय सिंह और सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान ने परंपरा के अनुसार अध्यक्ष पद का मैडल पहनाया। नई कार्यकारिणी में डॉ. नीरज आर्य को सचिव और डॉ. अनुपम मलिक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ. कलीम अहमद ने विज्ञान सचिव, डॉ. स्वर्णजीत सिंह, डॉ. पूनम मखीजा, डॉ. राहुल स...