गिरडीह, जुलाई 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आइएमए, गिरिडीह की एक बैठक रविवार को शहर के गांधी चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में आइएमए के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाना था। इसके लिए स्टेट लेवल पर एक टीम भी आई थी। टीम में डा. आर सिंह और डा. गौरी शंकर शामिल थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चुनाव करा लिए जाने की बात रखी गई। जिसके बाद आइएमए के सदस्य दो भाग में बंटे नजर आए। हालांकि इसके बाद भी कुछ सदस्यों ने हाथ खड़े कर चुनाव करा लेने या फिर सिगनेचर करवाकर इस प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही लेकिन हंगामा शुरू हो जाने के बाद इसे टाल दिया गया। स्टेट लेवल पर आए अधिकारियों ने भी इसे यह कहकर टाल दिया कि राज्य स्तर पर इसका आदेश नहीं है। इसके बाद सर्वसम्मति से एक चुनावी कमेटी बनाई गई जिसके चेयरमैन के रूप में डा. एस के डोकानिया जबकि सदस्यों के रू...