चतरा, जुलाई 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आइएएस की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को कोल इंडिया अब एक लाख की सहायता राशि देगी। इस संबंध मे कोल इंडिया ने नयी "निर्माण-2025" योजना का शुभारंभ किया है। यह सहायता राशि उसे दी जायेगी जो यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को Rs.1 लाख तक की सहायता कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी सीएसआर के अंतर्गत एक विशेष योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य कोल इंडिया के 39 परिचालन जिले मे विशेष रूप से चतरा, हजारीबाग और लातेहार जैसे क्षेत्रों से संबंधित प्रतिभाशाली युवाओं को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (वढरउ टं्रल्ल२) की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी को युपीएससी(वढरउ)...