चंदौली, नवम्बर 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी 27 वर्षीय फिरोज खान छत्तीसगढ़ के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के सुकमा के पहाड़ी में नक्सलियों के लगाये गये आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में रविवार को बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। वही वीडियो काल कर परिजन जवान का कुशलक्षेम की जानकारी ली। परिजन मौके पर जाने की तैयारी में जुटे है। क्षेत्र के नादी गांव निवासी फिरोज खान पुत्र मैनुद्दीन खान सीआरपीएफ 74वीं बटालियन में तैनात है। वह बीते 2022 में सीआरएफ में भर्ती हुए थे। उनका पहली तैनाती छतीसगढ़ के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के सुकमा में है। इनके पिता मैनुद्दीन भी बीएसएफ से 2017 में रिटायर्ड हुए है। रविवार को फिरोज गोगुंडा के पहाड़ी जंगल में ड्यूटी पर निकले थे। ...