बोकारो, नवम्बर 4 -- चास, प्रतिनिधि। चास यदुवंश नगर की घटित घटना को लेकर सोमवार को स्थानीय महिलाओं ने आइआरबी जवान अजय यादव की के हत्यारे को जल्द गिरफ्तारी के साथ सजा की मांग को लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाली गई। यदुवंश नगर से जुलूस शुरू हुई जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए नेताजी चौक तक पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने अब तक हत्यारे का गिरफ्तारी नही होने व पुलिस की सुस्ती को लेकर आक्रोश जताया गया। आंदोलन पर शामिल महिलाएं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए त्वरित गिरफ्तारी की मांग किया। दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी नही होने पर आगे सड़क पर उतरने सहित सड़क जाम आंदोलन की चेतावनी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...