पीलीभीत, मार्च 13 -- समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से ऑनलाइन मोड में आइंस्टीन जयंती और पाई दिवस पर जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने वैज्ञानिक आइंस्टीन का पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किया। जागरुकता कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय अशरफ खां, नखासा, सुनगढ़ी, शेर मोहम्मद, रूपपुर कमालू छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अकादमी रिसोर्स पर्सन अमित शर्मा ने बताया कि आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था। आप प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री थे। द्रव्यमान ऊर्जा संबंध से आपको बहुत प्रसिद्धि मिली। प्रधानाध्यापिका यामिनी मिश्रा ने बताया कि आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन किया, जो आधुनिक भौतिकी में बहुत महत्वपूर्ण है। अपने क्वांटम फिजिक्स का विचार भी दिया। 1921 में प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज के लिए आपको नोबेल पुरस्कार मिला। अपने भ...