सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कर्बला के रेगिस्तान में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार को शहर समेत पूरे जिले में मोहर्रम आंसुओं व सिसकियों के बीच मनाया गया। इस दौरान ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान या हुसैन, या अली की सदाएं गूंजती रहीं। धर्म का मार्ग न छोड़ने पर कर्बला के शासक यजीद ने कर्बला के रेगिस्तान पर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके परिजनों सहित 72 लोगों को झुकाने का पूरा प्रयास किया था। मजहबे इस्लाम और इंसानियत के लिए इमाम हुसैन अपने साथियों समेत खुद भी राहे हक में यजीदियों से जंग करते हुए सजदे की हालत में मोहर्रम की 10 तारीख को शहीद हो गए थे। रविवार को शहीदों की याद और गम में अंजुमने हुसैनिया की अगुवाई में घरों से ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। शह...