मेरठ, जनवरी 16 -- कपसाड़ प्रकरण के बाद एक सप्ताह से बंद चौधरी चरण सिंह कांवड़ यात्रा मार्ग को गुरुवार को आंशिक रूप से खोल दिया गया। मार्ग भले ही खोल दिया हो, लेकिन हर आने जाने वाले पर पुलिस नजर रख रही है। कपसाड़ में मां की हत्या व बेटी के अपहरण की घटना के बाद पुलिस ने गांव की सीमा को सील कर दिया था। अटेरना व सलावा पर बेरिकेडिंग कर कांवड़ मार्ग को बंद कर दिया था। एक सप्ताह से कांवड़ मार्ग सूना था। गुरुवार को कांवड़ मार्ग आंशिक रूप से खोल दिया गया। अटेरना व सलावा पुल पर लगे बैरियर का कुछ हिस्सा हटा दिया। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर प्रताप सिंह बताया कपसाड़ गांव के रास्ते अभी भी बंद हैं। गांव में जाने पर पाबंदी बरकरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...