गिरडीह, मई 29 -- गिरिडीह। भले ही गिरिडीह अब अति नक्सल प्रभावित जिला न होकर आंशिक रूप से नक्सल प्रभाव वाला क्षेत्र की सूची में आ गया है परंतु प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में गिरिडीह जिले के नक्सलियों का प्रभाव अब भी कायम है। वर्तमान में राज्य में एक करोड़ के तीन इनामी नक्सली हैं इनमें दो मिसिरा बेसरा उर्फ भास्कर एवं अनल उर्फ तूफान उर्फ असीम मंडल गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। मिसिर पोलित ब्यूरो सदस्य हैं जबकि अनल सेंट्रल कमेटी सदस्य हैं। झारखंड में अभी 59 इनामी नक्सली बचे हैं, जिसमें कई गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं। हालांकि नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में शुमार पारसनाथ कॉरिडोर एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी और एक करोड़ के इनामी विवेक के मारे जाने के बाद तबाह हो गया है परंतु अभी भी गिरिडीह जिले क...