भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आंशिक रूप से बादल छाए तो सूरज अधिकांश समय बादलों की ओट में ही छिपे रहे। वहीं पूर्वी हवा दिन भर बंगाल की खाड़ी से नमी लाती रही। इससे गर्मी से ज्यादा उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। दोपहर बाद करीब एक बजे मौसम का मिजाज बिगड़ा तो लगा बारिश होगी। लेकिन 12 से 14 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से बही हवा से गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन बारिश नहीं हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार से गुरुवार के बीच आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी पड़ने का अनुमान है। 1.3 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा, आधा डिसे चढ़ा न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं दूसरी तरफ रात का पारा आधा डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। रविवार...