सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- डुमरियागंज। नगर पंचायत के शाहपुर स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में कार्तिक माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को आंवला वृक्ष के नीचे हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन के बाद सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। सुभाषनगर वार्ड की सभासद रेनू शर्मा, नंदनी सोनी, सीमा सोनी, साधना कसौधन, पार्वती देवी, प्रभावती मौर्या, माला आदि महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक आंवले के पेड़ के नीचे प्रसाद तैयार किया। हनुमान चालीसा पाठ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्तिक माह में आंवला वृक्ष की पूजा करने के साथ ही उसके नीचे भोजन बनाना और ग्रहण करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। आंवला वृक्ष के नीचे पकाया गया भोजन अमृतमय व अक्षय पुण्य प्र...