बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- आंवला वृक्ष की पूजा कर श्रद्धालुओं ने मांगी सुख समृद्धि भगवान विष्णु की हुई पूजा आराधना अक्षय नवमी पर मना श्रद्धा और भक्ति का उत्सव पावापुरी, निज संवाददाता। जिला में गुरुवार को अक्षय नवमी का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु आंवला वृक्ष के पास पहुंचकर पूजा-अर्चना करने लगे। महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की तथा अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता की मंगल कामना की। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि अक्षय नवमी का पर्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अत्यंत शुभ है। इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक को अक्षय पुण्य, सौभाग्य और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से आंवला वृक्ष की पर...