बरेली, नवम्बर 29 -- आंवला। विकास कार्यों की जांच करने आंवला पहुंची टीएसी को कई कामों में धांधली मिली है। तहसील के पास नाला निर्माण में खामियां मिलीं तो वहीं स्टेशन रोड पर स्ट्रीट लाइट के 30 खंभे पुराने लगे मिले। शुक्रवार को टीम ने पांच विकास कार्यों की जांच की। अन्य विकास कार्यों की जांच अभी जारी है, इसके बाद रिपोर्ट अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को भेजेगी। ग्राम्य विकास विभाग के प्राविधिक परीक्षक राजेश कुमार, सहायक नीरज सक्सेना ने शुक्रवार को टीम के साथ सबसे पहले तहसील के पास निर्मित नाले का जायजा लिया। टीम को नाले की गुणवत्ता काफी खराब मिली। डीपीसी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई और नाले की दीवारों से पानी का कई स्थानों पर रिसाव भी हो रहा था। मिर्जापुर में सीसी रोड खोद कर देखी गई, मोहब्बतगंज गौटिया में अंतेष्टि स्थल पर बिछाई गई इंटर लॉकिंग की पैमाइश ...