बरेली, मई 4 -- आंवला। स्टेशन रोड पर गुरुवार की शाम कान्हा गोशाला के सामने पेट्रोलियम टैंकर वेल्डिंग कराते समय ब्लास्ट से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया था। इस मामले में एसडीएम ने आईओसी, एचपीसी और बीपीसी पेट्रोलियम डिपो के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में पेट्रोलियम टैंकरों की आंवला में वेल्डिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम एन राम ने बताया कि तहसील कार्यालय में हुई मीटिंग में डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि खाली टैंकरों को डिपो की पार्किंग में ही खड़ा कराएंगे। लोडिंग के बाद तत्काल रवाना करेंगे। यदि रात के समय टैंकर आ जाते हैं, तो ट्रांसपोर्टर डिपो के दो किमी परिधि के बाहर टैंकर खड़ा कराने का इंतजाम करेंगे। अफसरों ने बताया कि आंवला नगर में कोई भी अधिकृत वेल्डर नही हैं। अधिकृत वेल्डर बरेली में है। सभी टैंकर अ...