बरेली, नवम्बर 19 -- आंवला। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता के आवास पर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आगमन की तैयारियों की रूपरेखा बनाई गई। इसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष अनुपम शंखधार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि इस प्रवास से पहले जिले भर में छोटी-‑छोटी सभाओं के माध्यम से यह संदेश पहुंचाया जाए कि सभी हिंदू एकजुट रहें और हिंदू सुरक्षा निधि में अपना योगदान दें। प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि बताया कि डॉ. प्रवीण तोगड़िया 11 से 15 जनवरी तक आंवला में रहेंगे। यहां प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल सोलंकी, राम गोपाल गुप्ता, अनिल सिंह राठौड़, पवन श्रीवास्तव, हिमांशु सोलंकी, अवधेश मौर्य, निर्मल मौर्य, शिवम सिंह...