बरेली, फरवरी 12 -- आंवला। सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार तथा अनामिका अंकुर जैन ने कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर, राजपूत मेडिकल स्टोर, इंडियन मेडिकल स्टोर को चेक किया गया। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले तथा अन्य कमियां भी पाई गयीं हैं। अलीगंज के गांव मंडोरा के मौर्या मेडिकल का भी निरीक्षण किया। सभी मेडिकल स्टोरों से पांच दवाओं की सेम्पिलिंग की गई है। जिन्हें परीक्षण को लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...