बरेली, सितम्बर 25 -- नगर के एक कम्पोजिट विद्यालय में चपरासी ने कक्षा सात की छात्रा से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं नगर शिक्षा अधिकारी ने चपरासी के निलंबन व इंचार्ज प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चपरासी सुमित गुप्ता निवासी पुरानी पुलिस चौकी गंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। एसआई अंजलि को जांच दी गई है। छात्रा का मेडिकल भी कराया जायेगा। नगर शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर संबंधित स्कूल जाकर जांच की, पीड़िता और उसके परिजनों के बयान लिए व अन्य छात्राओं से भी जानकारी ली गई है। पिता ने बताया कि...