बरेली, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से कड़ी पुलिस सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू की गई। नगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, चाचा नेहरू इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रथम पारी में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें श्री सुभाष इंटर कॉलेज में 428 कुल छात्र-छात्राओं में से 28 ने परीक्षा छोड़ दी। जीजीआईसी स्कूल से 289 में से 14 ने परीक्षा छोड़ी, इंटरमीडिएट में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में 553 छात्रों में से 49, जीजीआईसी में 229 छात्राओं में से 2, सुभाष इंटर कॉलेज में 399 में से 08 ने परीक्षा छोड़ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...