बरेली, दिसम्बर 22 -- आंवला। आंवला थाना में महिला परामर्श केंद्र द्वारा करीब नौ माह में सौ दंपतियों का मिलन कराया है। इस पर थाना परिसर में 24 दिसंबर को समारोह आयोजित कर 100 परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें एडीजी, आईजी सहित कई अफसर के शामिल होंगे। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना परिसर में 12 मार्च को महिला परामर्श केंद्र का शुभारंभ एसएसपी अनुराग आर्या ने किया था। इसमें सेवानिवृत शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जय गोविंद सिंह की अध्यक्षता में परामर्श समिति गठित की गई, जिसमें रमाकांत तिवारी एडवोकेट, योगेश माहेश्वरी, रामदीन सागर, शोखी अग्रवाल, रजिया सुल्ताना, सीमा रजा और महिला आरक्षी किरण मणि, रेनू केसरवानी शामिल रहीं। संरक्षक सीओ और प्रभारी निरीक्षक को बनाया गया। इस केंद्र ने पिछले 9 माह में 100 से अधिक दंपतियों का मिलान कर...