हल्द्वानी, जुलाई 14 -- - स्कूलों और आवासीय क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर स्थानीयों ने दोबारा उठाया मुद्दा हल्द्वानी। गोजाजली आंवला चौकी पर भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए वार्ड 60 के स्थानीय लोगों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर को ज्ञापन दिया है। पूर्व पार्षद मनोज मठपाल ने ज्ञापन में कहा कि यह मार्ग वर्ष 2004 से उप जिलाधिकारी के आदेशानुसार भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। इस रास्ते पर दो स्कूल हैं और यह पूरी तरह आवासीय इलाका है। नगर निगम ने पूर्व में यहां दो लोहे के पोल लगाए थे, जिन्हें रेता-बजरी लाने वाले ट्रकों ने तोड़ दिया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से मांग की कि इस मार्ग पर स्थायी समाधान के लिए गेट बंद प्रणाली के तहत मजबूत लोहे के पिलर लगाए जाएं। मेयर गजराज बिष्ट ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। -- -फोटो--

हिंदी हिन्दु...