बरेली, अक्टूबर 2 -- नगर तथा देहात क्षेत्र में नवरात्र के समापन पर मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की गई तथा कन्याओं को पूजन कर भेाज कराया गया। नगर के दुर्गा मंदिर, टेढ़ेश्वर मंदिर, पुरैना मंदिर आदि मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए। भक्तों ने मां दुर्गा को चुनरी, नारियल और प्रसाद अर्पित किया। लोगों ने कन्याओं का पूजन कर उनसे आर्शीवाद लिया। नवरात्र में बाल विद्यापीठ में देवी स्वरूपों में पहुंची छात्राएं आंवला। नवरात्र में अष्टमी पर बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में देवी स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 28 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने देवी के नौ स्वरूपों को प्रस्तुत किया। बाद में उनका पूजन कर सामूहिक आरती उतारी गई। जिसमें कक्षा सेकेन्ड सी से इफरा अंसारी, यशी शर्मा, भूमिका, आरोही शर्मा, लायरा, नव्य...