बरेली, जनवरी 1 -- आंवला। आंवला सर्किल के चार थानों के क्षेत्र में वर्ष 2025 में कोई भी दहेज हत्या की घटना नहीं घटी है। इसके साथ अन्य आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी नीचे आया है। क्षेत्राधिकारी पुलिस नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराधों पर लगाम कसने का कार्य किया है। पूरे साल में दहेज हत्या की कोई घटना दर्ज नहीं की गई, इसके अलावा आंवला थाना में बनाए गए परिवार परामर्श केंद्र में 105 दंपतियों का समझौता कराकर पुनर्मिलन कराया गया। महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों में भी 28 फीसदी गिरावट हुई है। उन्होनें बताया कि हत्या के मामलो में लगभग 63, लूट में 60, नकबजनी में 50 प्रतिशत, बाइक चोरी की घटनाएं कम हुई हैं। वही गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों में 300, गुंडा एक्ट में 240, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में 110, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई में 240 प्रतिशत ...