बरेली, जनवरी 31 -- आंवला तहसील के रिकार्ड रूम में अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही करने वाले रजिस्ट्रार कानूनगो मिही लाल पर एडीएम प्रशासन दिनेश ने कार्रवाई कर दी। लापरवाह मिही लाल को एडवर्स एंट्री दी गई है। डीएम ने 28 जनवरी को आंवला तहसील का निरीक्षण किया था। रिकार्ड रूम और नायब तहसीलदार आंवला की कोर्ट में दस्तावेज का रखरखाव खराब मिला था। रिकार्ड रूम में गंदगी के ढेर लगे थे। जगह-जगह कचरा जमा कर रखा था। पुरानी रद्दी को रिकार्ड रूम में जमा कर रखा था। राजस्व रिकार्ड की हालत बहुत खराब मिली थी। एडीएम प्रशासन ने लापरवाही करने वाले रजिस्ट्रार कानूनगो मिही लाल की घोर भर्त्सना करते हुए एडवर्स एंट्री जारी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...