बरेली, अप्रैल 26 -- नगर के भरतजी सरस्वती इंटर कालेज का हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षाफल इस वर्ष भी शत - प्रतिशत रहा। इसमें हाईस्कूल जिला सूची में चार छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया। इस कालेज में हाईस्कूल में 170 छात्र - छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 90 फीसदी से अधिक अंक चार और 75 प्रतिशत से अधिक वाले 76 और 60 फीसदी से अधिक 81 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इंटर मीडिएट में 188 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक 47 और 60 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले 116 विद्यार्थी रहे। जिले की हाईस्कूल सूची में प्रशंसा, कृष्ण कुमार, आर्यन शाक्य, मनीषिका वशिष्ठ शामिल रहे। कालेज अध्यक्ष सुभाष चन्द्र रस्तोगी, प्रबंधक राकेश कुमार सक्सेना, पूर्व प्रबंधक गिरीश चन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य योगेश पाठक ने सफलता के लिए छात्र-छात्राओ...