पिथौरागढ़, जून 21 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। आंवलाघाट में रामगंगा नदी के ऊपर प्रस्तावित मोटर पुल 19वर्षो बाद भी नहीं बन सका है। इससे गंगोलीहाट और विण विकासखंड के 24 से अधिक गांवों में रहने वाले ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी तंत्र मोटर पुल निर्माण को लेकर केवल आश्वासन देने तक सीमित रह गया है। शनिवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने लोनिवि के नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता गौरव थपलियाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से आंवलाघाट में मोटर पुल निर्माण की कवायद चल रही है। पूर्व में प्रस्तावित स्थल को भूस्खलन क्षेत्र बताकर इंजीनियरों ने अब नए स्थल में मोटर पुल बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन लंबे समय बाद भी नए स्थल में मोटर पुल निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। कहा कि पूर्व में अधिकारियों ने जल्द ह...