चमोली, जुलाई 22 -- गंगा नदी के तटीय क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा दने, पर्यावरण संरक्षण और छात्रों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनाने के उदेश्य से नमामि गंगे अभियान के तहत पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में हरेला सप्ताह के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष जैसे आंवला, अमरूद, तेजपत्ता, गुलमोहर आदि के लगभग 20 पौधे महाविद्यालय परिसर और समीपवर्ती गंगा तट पर लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने पौधरोपण कर किया। सभी ने अपने हाथों से पौधे लगाए और उनके संरक्षण की शपथ ली। प्राचार्य ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की जीवनधारा है। इसके संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य ने छात्रों को वृक्षों की देखभाल करने और हर साल कम से कम एक पौ...