चम्पावत, नवम्बर 25 -- टनकपुर। लोगों ने आंबेदकर पार्क में माली की नियुक्ति और जनता दरबार लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को सभासद के माध्यम से ज्ञापन भेजा। टनकपुर वार्ड सात के लोगों का कहना है कि आंबेदकर पार्क में माली नहीं होने से पार्क बदहाल हो गया है। उन्होंने नेहरू पार्क की तर्ज पर यहां भी माली की नियुक्ति और वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सभासद चर्चित शर्मा के माध्यम से पालिकाध्यक्ष और ईओ को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में नरेश प्रजापति, विद्या बिष्ट, गोपाल सिंह, राम बहादुर, शकुंतला, सुमन शर्मा, राम अवतार, राजीव रस्तोगी, शंकर जोशी, कमल सिंह, शांति पाल के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...