धनबाद, मई 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। जगजीवन नगर स्थित आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स ने ट्रेनिंग सेंटर में 24 घंटे का भव्य अखंड हरि कीर्तन किया। अनुष्ठान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक सह लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर अनिल बांसफोर ने अंगवस्त्र देकर बारी-बारी से अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स शोषित, पीड़ित, दलित, गरीब व विशेषकर सफाई कर्मचारी के लिए निस्वार्थ भाव से सतत प्रयासरत है। बाबूलाल मरांडी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए अखंड दीप को प्रज्वलित कर अखंड हरि कीर्तन की विधिवत शुरुआत की। उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने वालों की ही प्रशंसा होती है। ...