खगडि़या, मई 22 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड मानसी के ग्राम पंचायत बलहा एवम सैदपुर के महादलित टोला में दो शिविर का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी सिंघल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति थे। शिविर में कुल 53 अलग-अलग प्राप्त आवेदनों के आलोक में प्रमाण पत्रों का वितरण उपस्थित परिवारों को किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपस्थित परिवार द्वारा अन्य मुद्दों से संबंधित आवेदन दिए गए। उन्होंने उपस्थित परिवारों को ड...