प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 13 -- प्रतापगढ़। नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर के चौराहे-तिराहों पर स्थापित कराई गई महापुरुषों की प्रतिमाएं रविवार को धुलवाई गईं और सफाई कराई गई। बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को पूरे जिले में मनाई जाएगी। इसके लिए जिलेभर में स्थापित उनकी प्रतिमाओं को रविवार को साफ कराया गया। इसके लिए डीएम शिवसहाय अवस्थी की ओर से सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया था। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...