आरा, अप्रैल 20 -- आरा। आरा के बामपाली स्थित जिला कार्यालय में आज 21 अप्रैल को आयोजित बाबा साहब भीमराव ओबेडकर जयंती सम्मान समारोह संगोष्ठी की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने बताया कि संगोष्ठी समारोह में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। अतिथि के रूप में विधान पार्षद अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह सहित पार्टी के कई प्रदेश स्तरीय नेता सहित भोजपुर जिले के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडलों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है और पार्टी के राष्ट्रीय नेता के स्वागत हेतु कोईलवर पुल से भाजपा जिला कार्यालय बामपली तक जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष...