चंदौली, अप्रैल 21 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार पचफेड़वा स्थित एसआरवीएस महिला महाविद्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डॉ आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें डॉ आंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता और उसे आत्मसात करने पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा को आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि भाजपा उनके बताए मार्ग पर चलते हुए संविधान को अक्षरशः लागू कर रही है। कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल एक समाज सुधारक नहीं, बल्कि समय को बदलने वाले व्यक्तित्व थे, जिनके विचारों से आज भी देश को दिशा मिलती है। भाजपा ने डॉ. आंबेडकर...