आरा, दिसम्बर 25 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नयका टोला में गुरुवार को आंबेडकर अहिंसक आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास संस्थान का 14वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। संस्था की ओर से गरीब मजदूरों के बीच 25 नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने संस्थान द्वारा हजारों बच्चों को दी जा रही मुफ्त शिक्षा और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा आशा देवी ने संस्थान के कार्यों को मिसाल बताते हुए कहा कि यह जिले की इकलौती ऐसी संस्था है, जिसने लाखों किसानों और मजदूरों को मुख्य धारा से जोड़ा है। वहीं भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव ऋषिराज ने कहा कि यह संस्थान बाबा साहब के'शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो के संकल्प को अक्षरशः चरितार्थ कर रहा है। मौके पर जिप सदस्य मो. मु...