उन्नाव, अप्रैल 13 -- उन्नाव। आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 57 एनसीसी बटालियन व नेहरु युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकालने के बाद संगोष्ठी कराई गई। रैली गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान से शुरू होकर छोटा चौराहा होने हुए वहीं पर समाप्त हुई। इसके बाद गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान में संगोष्ठी हई। रैली का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों जैसे समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय का प्रचार-प्रसार करना था। डीएसएन महाविद्यालय के बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताया और युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम संयोजक कप्तान रवि रंजन ने...