हिन्दुस्तान संवादाता, मई 26 -- यूपी के एटा में जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई, जब दलित समाज के लोगों ने एक कलश यात्रा को रोक दिया। आगे नहीं जाने दिया। कहासुनी होने लगी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब 2 घंटे तक यात्रा में शामिल महिलाएं और बच्चियां सिर पर कलश लेकर धूप में खड़ी रहीं। कोतवाली जलेसर के गांव जैनपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत रविवार शाम को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। महिलाएं और बच्चियां अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थी। यात्रा जाटव समाज के मोहल्ले से होकर गुजरी तो समाज के लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों ने यात्रा नहीं निकलने दी। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस पहुं...