रुद्रपुर, मई 13 -- सितारगंज। आंबेडकर विद्यालय परिसर में जल भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को दोपहर में नकुलिया चौक पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने जल निकासी की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र जुवांठा को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि नाले का पानी डॉ. आंबेडकर विद्यालय के गेट और प्रांगण में जमा हो गया है। यहां राजन, मूलचंद, रंजीत कुमार, राजेंद्र, संदीप, देवशरण, मनीष, विशाल, गुलशन, अमन राठौर, धर्म देव, सतीश, संदीप, जितेंद्र, बंटी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...