कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- हाईकोर्ट इलाहाबाद परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ रविवार को संत गाडगे चित्रसारी समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। समिति के अध्यक्ष कृष्ण देव दिवाकर ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसने भी यह घटना अंजाम दी है, उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार, अवधेश चौधरी, अम्बिका प्रसाद, दिनेश कुमार, वीरेंद्र निर्मल, रामनरेश चौधरी, छितानीलाल दिवाकर, लवकुश निर्मल, मथुरा प्रसाद चौधरी, महेश कुमार, विनायक चौधरी, रामधनी चौधरी, सहदेव प्रसाद, विद्या सागर, कौशलेंद्र प्रताप चौधरी आदि लोग र...