हरिद्वार, अप्रैल 14 -- हरिद्वार में डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर डॉ. बीआर आंबेडकर महामंच की ओर से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में यूसीसी के लिए मुख्यमंत्री धामी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बाबा तेरा मिशन अधूरा मोदी-धामी कर रहे पूरा के नारे लगाए। बीएचईएल मैदान में महामंच की ओर से राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने आने वाले पीढ़ी को अनुसूचित समाज का उद्धार करने वाले समाजसेवकों के जीवन चरित्र और इतिहास के साथ-साथ भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देने के लिए हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण किए जाने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...