सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण में छह नवंबर गुरुवार को मतदान होना है। सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मॉडल मतदान केन्द्रों को विभिन्न प्रकार से सजाया-संवारा गया है। दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के आवश्यक तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है। तदान दिवस के अवसर पर मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्र 185 व वैल्यूनेरेबल मतदान केन्द्र 166 बनाए गए हैं। बहरहाल, पहले चरण में सीवान में होने वाले मतदान के लिए आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में एकीकृत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्युनिकेश...