रुडकी, दिसम्बर 4 -- डॉ. बी.आर. जन कल्याण समिति की ओर से आंबेडकर भवन के विस्तार कार्य का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता और समाजसेवी पूजा गुप्ता ने समिति पदाधिकारियों के साथ शिलान्यास कर कार्य की शुरुआत की। प्रीत विहार में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि भवन के विस्तार से सर्वसमाज को लाभ मिलेगा। यह भवन निर्धन कन्याओं के विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए उपलब्ध रहेगा, साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए यहाँ निशुल्क पुस्तकालय सुविधा भी प्रदान की जाएगी। समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि आंबेडकर भवन का विस्तार समाजहित में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समिति डॉ. भीमराव आंबेडकर के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराम टपरानिया न...