सीवान, नवम्बर 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण में छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर की अपराह्न से 7 नवंबर के पूर्वाह्न तक मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम-वीवीपैट संग्रहण केन्द्र पर अंतिम रूप से पोल्ड ईवीएम-वीवीपैट जमा होने तक प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा। एकीकृत नियंत्रण कक्ष आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में स्थापित किया जाएगा। एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष व लाइव बेव कास्टिंग नियंत्रण का स्थापित किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन घटित होने वाली घटनाओं-शिकायत संबंधी कार्रवाई, फेंक न्यूज पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी विजील पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत व सुझावों का समाधान आदि किया जायेगा।...