हजारीबाग, जून 29 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पुराने फुटबॉल संघ के सदस्य एवं रेफरीओ की ओर से आयोजित ए डिवीजन फुटबाल लीग मैच जो कर्जन ग्राउंड में चल रहा है। शनिवार को लीग के 26 मैच समाप्त हो चुके हैं, आज चार मैच खेले गए। पहला मैच राइजिंग फुटबॉल क्लब हजारीबाग और ब्लू टाइगर फतहा के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरा मैच कासियाडीह फुटबॉल क्लब ने फ्रेंड्स क्लब चुटियारो को 6-0 से हराया कासियाडीह की ओर से संजय कुमार ने चार गोल किया। तीसरे मैच में अंबेडकर बॉयज पबरा ने आर्यन क्लब हेदलाग को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हराया। जबकि अंतिम मैच ब्लू बर्ड्स क्लब खुटरा और लिटिल स्टार फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमें खुटरा की टीम ने लिटिल स्टार को 3-1 से हराया आज के मैच के रेफरी उमेश कुमार, मनोज राम अशोक कुमार, दिलीप राम,...