अमरोहा, अगस्त 21 -- थाना सैद नगली के ग्राम ढक्का में आजाद समाज पार्टी कांशीराम की ओर से बुधवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच पर डा.भीमराव आंबेडकर, संत रविदास, गौतम बुद्ध और चंद्रशेखर आजाद के चित्र सजाए गए, जिन पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों और शिक्षा के लिए जागरूक होना होगा। सांसद चंद्रशेखर ही आज युवाओं और वंचित समाज की असली आवाज हैं। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और संत रविदास के दिखाए मार्ग पर चलकर ही समाज में समानता और भाईचारा स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान देवेंद्र बैंसला, मनोज कुमार, अजब सिंह, राजू खेवान, सूर्य प्रताप सिंह, बलविंद्र सागर, अरविंद कुमार, बीरवल, गुड्डू, चंद्रभान, दीपक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...