आजमगढ़, मई 2 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर की महिलाओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। एक दिन पूर्व कस्बा के कुछ लोगों ने वार्ड नं 2 में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति के स्थापित कर दिया था। वार्ड निवासी राजेन्द्र राम ने थाना प्रभारी से शिकायत की थी। सूचना पाकर एसडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, सीओ भूपेश कुमार पांडेय, ईओ सूर्यनाथ सरोज, थाना प्रभारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे थे। लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया था। गुरुवार को सभासद पति समीर सिंह, डॉ. भरत गौतम के नेतृत्व में महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार व नायब तहसीलदार को संयु...