बरेली, जून 22 -- रूरिया गांव के पार्क में आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शनिवार को एडीएम एफआर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। अध्यक्ष बलराम सिंह यादव ने कहा कि रूरिया गांव के आंबेडकर पार्क में ग्रामीणों ने आंबेडकर की प्रतिमा लगाई थी। पुलिस ने जबरन प्रतिमा को हटवा दिया। उन्होंने क्या कि जल्द से जल्द प्रतिमा लगाए जाने की अनुमति नहीं की दी गई तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राम सेवक शर्मा, सुनील सोनकर, जिला सचिव स...